स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व इस्माइल पहलवान के यादगार में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया




संवाददाता मोहम्मद यासिर 

आजमगढ़ सरायमीर कस्बा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व इस्माइल पहलवान के यादगार में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि शाहिद संजरी ने कहा कि मैं लखनऊ में था मुझे जानकारी मिली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के यादगार में उनके पोते अधिवक्ता मोहम्मद आजम अलीग के द्वारा जरुरत मंदों को कम्बल वितरण कार्यक्रम रखा मैंने वहां इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए चला आया। कि इस शुभ कार्य में मैं भी शामिल हो जाओं एक सराहनीय कार्य है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने कहा कि आज़म साहब अपने बुजुर्ग को याद करते हैं अच्छी बात है जिससे परिवार में बुजुर्गें की कदर होती है। थाना प्रभारी सरायमीर निहार नन्दन ने कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है इस ठण्ड का गरीबों कम्बल दिया जा रहा है यह दवा से ज्यादा काम करेगा। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रणविजय राय उर्फ मनोज राय, अब्दुल कलाम आदि लोगों ने इस कार्य की सराहना किया। एक हजार गरीबों को कम्बल दिया गया। कम्बल पाकर गरीबों का चेहरा खुशी से खिल गया। इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी सभासद फैयाज अहमद बब्लू, शादाब, ने किया।

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post