संवाददाता हाफ़िज़ नियामत
मछलीशहर जौनपुर मछली शहर कैरम टूर्नामेंट प्रतियोगिता मछली शहर चैंपियनशिप 2026 का आयोजन दिनांक 17 जनवरी से शुरू हो गया। आज तीसरे दिन गुड्डू कुरैशी द्वारा सीता काटकर शुभारंभ किया गया, और सभी अतिथि जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों को पुरस्कृत किया गया। बताते चले स्थान मछलीशहर नगर के बादशाहपुर चौराहा लाल सभासद के घर पर शाम से शुरू होगा। दिनांक 17 1 2026 से शुरू हो गया है। कुल 16 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया है। कुल गेम आठ ब्रेक का होगा, बराबरी होने पर सिर्फ एक सुपर ब्रेक होगा, टूर्नामेंट में हैंड नहीं होगा। अंपायर का फैसला अंतिम फैसला होगा। ब्रेक तो फिनिश करने पर कमेटी ₹1100 का इनाम देगी।
जिसमें वहीदुल हक गुड्डू कुरैशी नजर बैग द्वारा फर्स्ट इनाम 3000 सेकंड इनाम 2000 थर्ड इनाम 1100 रखा गया है। सभी खेलने वाली टीम को एक पिट्ठू बैग दिया जाएगा। जो टीम सेमीफाइनल में बाहर होगी उसको एक चांस मिलेगा तीसरी पोजीशन हासिल करने के लिए। इस मौके पर कृपाशंकर श्रीवास्तव, मंकूअग्रहरि, अमित गुप्ता , लालू गुप्तासभासद प्रतिनिधि, फरीद सभासद प्रतिनिधि,डॉक्टर अनस ,आफताब कुरैशी ,शिबू कुरैशी,नेहाल , नौशी , शेरा राईन, फ़राज़, एडवोकेट प्रमित गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment