यूजीसी के विरोध में एक शांति मार्च बीएचयू सिंह द्वार पर निकाल कर सरकार से अपनी बात कहना चाहते थे



संवाददाता संजय त्रिपाठी 

वाराणसी यूजीसी में पारित नए कानून के विरोध में शांति मार्च निकाल रहे सवर्ण समाज के लोगों को लंका पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा हेरिटेज हॉस्पिटल के पास रोक दिया ।काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एलएलएम कर रहे छात्र मिहिर पांडेय ने कहा कि हम लोग यूजीसी के विरोध में एक शांति मार्च बीएचयू सिंह द्वार पर निकाल कर सरकार से अपनी बात कहना चाहते थे लेकिन जिला प्रशासन द्वारा हम लोगों को अपनी बात भी नहीं कहने दिया जा रहा है। लंका पुलिस ने हेरिटेज हॉस्पिटल के पास हम लोगों को रोक दिया। यहां तक कि हम लोगों को मीडिया से बात करने से भी मना कर रहे थे किसी तरह मीडिया वाले से हम लोग की बातचीत हुई है।
उन्होंने सरकार से अपील की है कि वह यूजीसी में पारित काले कानून को खत्म करें और सबको मौका दें। सब पढ़ें सब आगे बढ़ें। मार्च में अजय मिश्रा, राजेंद्र सिंह, अजय पांडेय, बीबी सिंह, संतोष पांडेय, राकेश त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह, प्रभात दूबे, सुनील सिंह, सुनील मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post