पुलिस ने ग्राम सेन्दुरी निजामुद्दीनपट्टी निवासी आलम के घर पर 82 की नोटिस चस्पा की




संवाददाता मोहम्मद यासिर 

आजमगढ़ सरायमीर आजमगढ थाना पुलिस ने ग्राम सेन्दुरी निजामुद्दीनपट्टी निवासी आलम के घर पर 82 की नोटिस चस्पा की। मुकदमा संख्या 2182 / 19 धार 394,411 आईपीसी में वांछित आलम पुत्र कमरुद्दीन ग्राम सेन्दुरी निजामुद्दीनपट्टी थाना सरायमीर आजमगढ़ के विरुद्ध ए. सीजीएम न्यायालय आजमगढ़ ने दिनांक 19/12/2025 को धारा 82 को नोटिस जारी की। जिसको लेकर एस आई उदय बहादुर यादव ने हेड कांस्टेबल दिलीप व कांस्टेबल रमेश गॉड के साथ ग्राम सेन्दुरी निजामुद्दीन पट्टी गांव पहुंच कर डुग्गी पिटवा कॉलम पुत्र कमरुद्दीन के घर पर और सार्वजनिक स्थानों पर धारा 82 की नोटिस चश्मा की नोटिस में अभियुक्त को दिनांक 22/0/20 26 तक न्यायालय ने समक्ष उपस्थित होने को लिखा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post