संवाददाता हाफ़िज़ नियामत
मछलीशहर, जौनपुर नगर के मोहल्ला पुरानी बाज़ार, शांति कटरा में स्थित सुप्रसिद्ध प्रतिष्ठान #नवाज़_ज्वेलर्स की आज भव्य री-ओपनिंग सम्पन्न हुई। इस शुभ अवसर पर दुकान के प्रोप्राइटर गुलनवाज़ अहमद ने ग्राहकों व गणमान्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उपहार भी भेंट किया।
बताते चलें कि 18 जनवरी 2026 को नवाज़ ज्वेलर्स की री-ओपनिंग माता–पिता (वालीदैन) के मुबारक हाथों से की गई, जिसने इस आयोजन को और भी भावनात्मक खूबसूरत व यादगार बना दिया। नवाज़ ज्वेलर्स बीते 23 वर्षों से अपनी ईमानदारी, गुणवत्ता और भरोसे के साथ ग्राहकों के दिलों पर राज करता आ रहा है।
री-ओपनिंग के मौके पर नवाज़ ज्वेलर्स द्वारा ग्राहकों के लिए “विंटर धमाका ऑफर” की शुरुआत की गई है, जो 18 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक चलेगा। इस विशेष ऑफर के अंतर्गत खरीदारी करने पर आकर्षक उपहार दिए जा रहे हैं, जिनमें फ्रिज, वाशिंग मशीन, कलर टीवी जैसे शानदार इनाम शामिल हैं। प्रोपाइटर गुलनवाज ने बताया ग्राहक जितनी अधिक खरीदारी करेगा उतना बड़ा उपहार दिया जाएगा यही इस ऑफर की खास पहचान है।
नवाज़ ज्वेलर्स पर सोने व चांदी के गहनों का बेहतरीन और लेटेस्ट कलेक्शन उपलब्ध है। साथ ही ग्राहकों की पसंद के अनुसार कस्टम डिज़ाइन तैयार करने की विशेष सुविधा भी दी जा रही है।इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।।
Post a Comment