जिक्र-ए-नबी से गुलजार हुई महफिल-ए-मेराजुन्नबी




संवाददाता हाफ़िज़ नियामत 

मछलीशहर :मछलीशहर का 70वा तारीखी अजीमुशशान जश्ने मेराजुन्नबी जलसे का आयोजन जामा मस्जिद के मैदान में सदर राशिद खान सीरत कमेटी द्वारा आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम की शुरुवात हाफ़िज़ अब्दुल्लाह ने कुरान की तिलावत से किया ।इसी क्रम में इस्लामिक धर्मगुरु मुफ्ती अब्दुर्रहमान कासमी ने  बयान करते हुए कहा कि 27 रजब की इसी रात नबी-ए-पाक को पांच वक्त की नमाजों का तोहफा मिला। मुसलमान अगर तरक्की चाहते हैं तो नमाज को कायम करें। हमें चाहिए कि अल्लाह और रसूल की तालीमात पर मुकम्मल बेदारी के साथ अमल करें। और कहा कि मुसलमान कुरान व हदीस की शिक्षा के मुताबिक जीवन गुजारें।। इसी क्रम में मछलीशहर की समस्त अंजुमन ने रात भर नाते नबी पढ़कर महफिल को गुले गुलजार किया और जलसे को कामयाब बनाया। कार्यक्रम का संचालन  मास्टर रेहान ने किया इस मौके पर मौलाना जलालुद्दीन, मुफ़्ती हम्माद रज़ा,सक़लैन वज़ाहत बनारसी,जियाउद्दीन अंसारी, फिरोज अंसारी, डॉक्टर असजद,अरबाज,,आरिफ अंसारी, ,हाफिज अफजल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। आखिर में सभी पढ़ने वाली अंजुमन को सदर राशिद खान ने पुरस्कृत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post