संवाददाता सौरभ कुमार
उत्तर प्रदेश गड़वार(बलिया)
स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनौली ग्राम सभा के गोविंदपुर(बिंद टोली) में स्थित एक रिहायशी झोपड़ी में सोमवार की देर रात को अज्ञात कारणों से अगलगी की घटना हो गई। गोविंदपुर(बिंद टोली) रामजीत बिंद की रिहायशी झोपड़ी है। रामजीत बाहर रहकर मजदूरी का काम करते है। रोज की भांति सोमवार की रात को रामजीत की पत्नी व उनके चार छोटे बच्चे खाना खाकर सोने चले गए। झोपड़ी में ही नौ बकरियां भी बंधी हुई थी। अचानक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। झोपड़ी में सो रहे परिजन बाहर निकलकर हो हल्ला मचाने लगे। देखते ही देखते आग ने झोपड़ी को अपनी आगोश में ले लिया। आस पास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक झोपड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जिससे झोपड़ी में रखा राशन,विस्तर सहित गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं झोपड़ी में बंधी नौ बकरियां भी बुरी तरह से झुलस कर मर गई। सूचना पर हल्का नायब तहसीलदार प्रदीप यादव,लेखपाल दिलीप सिंह,हल्का दरोगा हाफिज खान पहुंचे और मौका मुआयना किया। पूर्व प्रधान राजेश बिंद,करन साहनी सहित तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे।
Post a Comment