संवाददाता हाफ़िज़ नियामत
मछलीशहर जौनपुर_ मछलीशहर तहसील में अधिवक्ता समिति के पांच पदों के लिए गुरुवार 8 जनवरी को मतदान हुआ। यह मतदान अधिवक्ता भवन में सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 तक संपन्न हुआ। एल्डर्स कमेटी/ चुनाव समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि कुल 331 मतदाताओं में से 306 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अध्यक्ष, महामंत्री ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, और कनिष्ठ उपाध्यक्ष सहित कुल पांच पदों के लिए वोट डाले गए। अध्यक्ष पद पर जितेंद्र श्रीवास्तव और बाबूराम के बीच सीधा मुकाबला है। महामंत्री पद के लिए आलोक विश्वकर्मा, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, संजय कुमार सरोज, सुभाष चंद्र मौर्य और बृजेश कुमार यादव सहित पांच दावेदार मैदान में है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अवनींद्र दूबे और रमेश प्रताप सिंह है, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर संदीप श्रीवास्तव बृजेश कुमार पाल आमने-सामने है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विनय कुमार मौर्य प्रेमचंद यादव और कृष्ण कुमार गौतम के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है।
मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और तहसील परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। चुनाव समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंहा, सदस्य अशोक कुमार श्रीवास्तव,ब्रह्मदेव शुक्ला, यज्ञनारायण सिंह दयानाथ पटेल, इंदु प्रकाश सिंह की देखरेख में मतदान हुआ। अध्यक्ष हूबेदार पटेल और महामंत्री नंदलाल यादव अजय सिंह भी इस प्रक्रिया में शामिल रहे।
मतदेय स्थल पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ और नायब तहसीलदार संतोष कुमार ने बतौर पर्यवेक्षक निरीक्षण किया । मतदान पेटियां उनकी उपस्थिति में सील की गई ।मतगणना 9 जनवरी को सुबह 11:00 से शुरू होगी और परिणाम आने तक जारी रहेंगी।
Post a Comment