एक नजर में खुद बयां कर रही तस्वीरें विकास का हाल



संवाददाता कुमार आदर्श

जौनपुर ग्राम सादात बिंदुली में विकास की कमी

1.कूड़ेदान की व्यवस्था खराब

 ग्राम सादात बिंदुली में कूड़ेदान की व्यवस्था बहुत खराब है, दीवाल टूटा हुआ है और गेट पर कोई दरवाजा नहीं है।

2. सामुदायिक शौचालय की अव्यवस्था

 सामुदायिक शौचालय में ना लाइट की व्यवस्था है और ना ही पानी की व्यवस्था है।


3. ग्राम में विकास की कमी

 ग्राम सादात बिंदुली में विकास की कमी है, प्रधान रमाशंकर सरोज के कार्यकाल में कोई विकास नहीं हुआ है।


4. ग्रामीणों की समस्याएं

 ग्रामीणों को कूड़ेदान और सामुदायिक शौचालय की अव्यवस्था के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


5. प्रधान की जिम्मेदारी

प्रधान रमाशंकर सरोज को ग्राम के विकास के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।


सादात बिंदुली ग्राम सभा के नागरिकों ने  जबर्दस्त विरोध करते हुए जिलाधिकारी सहित आला अधिकारियों से ग्राम सभा हुए अब तक के कार्यों कि पड़ताल कर विकास कार्य करवाए जाने कि मांग कि है और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कि मांग दोहराई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post