संवाददाता हाफ़िज़ नियामत
मछलीशहर (जौनपुर) ।अधिवक्ता समिति के पांच पदों के लिए अधिवक्ता संघ भवन में 8 जनवरी गुरुवार को मतदान होगा।मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
एल्डर्स कमेटी/चुनाव समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा ने बताया किमतदान 11 बजे से 3 बजे तक सम्पन्न होगा।जिसमें 331 मददाता मतदान में भाग लेंगे।अध्यक्ष,महामंत्री,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष,कनिष्ठ उपाध्यक्ष सहित 5 पदों के लिए मतदान होगा।तहसील में भारी पुलिसबल की तैनाती में मतदान और मतगणना होगी।बुद्धवार को मतदान के लिए बैलेट पेपर छप चुका है।बैलेट बॉक्स की साफ सफाई और बूथ भी बन चुका है। अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र श्रीवास्तव,बाबू राम के बीच सीधी टक्कर है।वहीं महामंत्री पद पर 5 दावेदार आलोक विश्वकर्मा,वेद प्रकाश श्रीवास्तव,संजय कुमार सरोज,सुभाष चंद्र मौर्य,बृजेश कुमार यादव चुनाव मैदान में हैं।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अवनींद्र दूबे,रमेश प्रताप सिंह में एवं कोषाध्यक्ष पद पर संदीप श्रीवास्तव,बृजेश कुमार पाल में सीधी टक्कर है।कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विनय कुमार मौर्य,प्रेम चंद्र यादव और कृष्ण कुमार गौतम में त्रिकोणीय मुकाबला है।शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है।
चुनाव समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा,सदस्य अशोक कुमार श्रीवास्तव,ब्रह्म देव शुक्ला,यज्ञ नारायण सिंह,दया नाथ पटेल की निगरानी में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी।8 जनवरी को मतदान के बाद दूसरे दिन 9 जनवरी को मतगणना की जाएगी।मतदेय स्थल पर बतौर पर्यवेक्षक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ और नायब तहसीलदार संतोष कुमार मौजूद रहेंगे।मतदाओं का मोबाइल प्रवेश वर्जित किया गया है।तहसील परिसर में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने में संपर्क अभियान में जुटे हैं और मतदान से पहले सभी मतदाताओं से अपने पक्ष में समर्थन मांगने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
Post a Comment