मुख्यालय में नवनिर्मित पुलिस सहायक कैंटीन का उद्घाटन किया




संवाददाता जावेद शेख

मुंबई:आज दशहरा के अवसर पर मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेन भारती जी ने LA 1नायगांव  मुख्यालय में नवनिर्मित पुलिस सहायक कैंटीन का उद्घाटन किया।
संयुक्त पुलिस अधीक्षक (अपर पुलिस अधीक्षक) एस. जयकुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपर पुलिस अधीक्षक) विनीता साहू, पुलिस उपायुक्त (ज़ोन IV) रागसुधा आर, पुलिस उपायुक्त (LA-I नायगांव) आनंद भोइते सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post