संवाददाता हाफ़िज़ नियामत
मछलीशहर जौनपुर- जौनपुर पत्रकार संघ इकाई मछलीशहर का चुनाव शहर के रिया रायॅल होटल में सकुशल संपन्न हुई। जिसमें जौनपुर पत्रकार संघ के संरक्षक लल्लन उपाध्याय संरक्षक जे एन ओझा की उपस्थिति में इकाई मछलीशहर का गठन किया गया, संरक्षक की अनुमति एवं सदस्यों के विचार विमर्श के बाद कार्यकारिणी कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद सिंह के प्रस्ताव पर जौनपुर पत्रकार संघ इकाई मछलीशहर के लिए अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे व महामंत्री पद के लिए आनंद कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद सिंह, उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, उपाध्यक्ष सतीश चंद्र दुबे, उपाध्यक्ष विभाष चंद यादव,संगठन मंत्री संजय सिंह, सह संगठन मंत्री हाफिज नियामत, कोषाध्यक्ष विनोद यादव,सुनील कुमार पांडे, करुणाकर द्विवेदी,सूर्य प्रकाश मौर्य, रंजीत राय बलवानी, अब्दुलहई (राजा) का नाम सुझाया गया जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान करते हुए बधाई दी।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार इंद्रेश तिवारी,कमलेश कुमार मिश्रा, रमन यादव,विवेक चौरसिया,सचिन चौरसिया,राधा रमन अग्रहरि , राजकुमार अग्रहरि,विवेक गुप्ता, लवकुश राव,रवि मिश्रा,मिथुन कुमार धर्मेंद्र गिरी,दिनेश चौरसिया सहित तमाम पत्रकार साथी उपस्थित रहें।इसकी सूचना पाकर कमला हास्पिटल के डायरेक्टर डा0आर बी चौहान,पूर्व विधायक सुषमा पटेल, डा0रणजीत यादव,सर्फराज खान, लालती हास्पिटल के डायरेक्टर डा0दीपक दूबे सहित तमाम लोगों ने फोन के माध्यम से बधाई व शुभकामनाएं दी।
Post a Comment