संवाददाता आमीर शेख
लखनऊ चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का प्रभाव उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 30 और 31 अक्टूबर को वाराणसी तथा मिर्जापुर मंडल सहित पूरे पूर्वांचल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही प्रदेश के 31 जिलों में गरज-चमक के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट भी दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, तूफान 'मोंथा' मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश तट से टकराते ही गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार व शुक्रवार को यह दक्षिणी यूपी, वाराणसी मंडल और पूर्वांचल के इलाकों में गरज-चमक, झोंकेदार हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश कराएगा।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तूफान का सबसे अधिक असर दक्षिणी इलाकों और बिहार से सटे पूर्वांचल के जिलों पर पड़ेगा। इन क्षेत्रों में झोंकेदार हवाओं व गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी, जिससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
भारी बारिश की चेतावनी वाले जिले: प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, चित्रकूट, कौशांबी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर तथा इनके आसपास के इलाके। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।
Post a Comment