SBI में दिनदहाड़े डकैती एक करोड़ कैश और 20 किलो सोना लूटकर बदमाश फरार



संवाददाता नीतीश कुमार 

कर्नाटक के विजयपुरा ज़िले के चडचन कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा में मंगलवार को दिनदहाड़े सनसनीखेज डकैती हुई। तीन हथियारबंद बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में दाखिल हुए और कर्मचारियों को बंधक बनाकर लॉकर तोड़ डाले।
बदमाश करीब 20 किलो सोना और लगभग एक करोड़ रुपये नकद लेकर फरार हो गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत करीब 21 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
डकैत वारदात को अंजाम देने के बाद एक गाड़ी से महाराष्ट्र की ओर भागे। पुलिस ने वाहन बरामद कर लिया है, लेकिन आरोपी चोरी का माल लेकर फरार हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post