चौंकिए मत यह भी बडी काम कि खबर है एक बेहद किमती पहल क्या है मामला



संवाददाता ए के सिंह 

मध्य प्रदेश इंदौर  के महालक्ष्मी नगर मेला मैदान में इस साल दशहरे पर रावण का नहीं, बल्कि 11 मुखी शूर्पणखा का पुतला दहन किया जाएगा इस पुतले पर उन महिला अपराधियों की तस्वीरें लगाई जाएंगी, जिन्होंने पति या बच्चों की हत्या जैसे जघन्य अपराध किए हैं। 
इसमें सोनम रघुवंशी और मुस्कान जैसी चर्चित महिलाओं के चेहरे भी शामिल होंगे। 
यह अनोखा आयोजन पत्नी पीड़ित संस्था ‘पौरुष’ द्वारा किया जा रहा है, 
जिसका उद्देश्य समाज में बढ़ते महिला अपराधों पर जागरूकता फैलाना है। 
कार्यक्रम 2 अक्टूबर को आयोजित होगा!

Post a Comment

Previous Post Next Post