संवाददाता एस जाबिर
बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग कांड का बड़ा खुलासा
UP STF ने दोनों शूटरों को किया ढेर गैंगस्टर गोल्डी बरार को यूपी में फायरिंग करवाना पड़ा महंगा
दोनो शूटर्स को STF ने उड़ाया, एनकाउंटर में दोनों ढेर बरेली में 12 सितम्बर को अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा था हड़कंप CM योगी आदित्यनाथ ने घटना का लिया था संज्ञान अधिकारियों को दिए थे कड़ी कार्रवाई के निर्देश जांच में शूटरों की पहचान रविन्द्र और अरुण पुत्र राजेंद्र, निवासी सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई थी दोनों बदमाश कुख्यात रोहित गोदारा–गोल्डी बरार गैंग के सक्रिय सदस्य आज गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में STF व CIU दिल्ली टीम से हुई मुठभेड़ मुठभेड़ में दोनों शूटर मारे गए, मौके से ग्लॉक व जिगाना पिस्टल और भारी कारतूस बरामद।
Post a Comment