सीएमओ ने जताई नाराज़गी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब



संवाददाता जाबिर शेख 

आजमगढ़ मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के अंतर्गत पवई व अहिरौला ब्लॉकों के स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा ने आज मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के तहत पवई व अहिरौला ब्लॉक के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खण्डौरा पीएचसी पर वार्ड ब्वॉय संदीप कुमार व एस.एल.ए. जवाहर लाल की अनुपस्थिति पाई गई, जिस पर दोनों से स्पष्टीकरण तलब किया गया।
बागबहार पीएचसी पर फर्श की खराब स्थिति पर सीएमओ ने मरम्मत का प्रस्ताव तत्काल भेजने का निर्देश दिया।
वहीं माहुल पीएचसी पर टूटी खिड़की व लटके बिजली तारों को लेकर सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को फटकार लगाई और एक सप्ताह में सुधार के निर्देश दिए मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है। सभी चिकित्साधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करें ताकि लाभार्थियों को बेहतर सुविधा मिल सके रिपोर्ट के अनुसार आज जिले में 77 मेलों में कुल 3072 मरीजों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से कुल 3066 मरीजों का उपचार किया गया। इन मेलों में 88 डॉक्टर एवं 328 पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाएँ प्रदान कीं।

                                            

Post a Comment

Previous Post Next Post