आदर्श व्यापार मंडल ने पुलिस अधीक्षक को किया सम्मानित, चाइनीज़ मांझे पर बड़ी कार्रवाई पर जताया आभार



संवाददाता अजय सिंह 

शाहजहाँपुर चाइनीज़ मांझे जैसी जानलेवा और प्रतिबंधित सामग्री के खिलाफ कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज वर्मा सर्राफ के नेतृत्व में मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर राजेश द्विवेदी और अपर पुलिस अधीक्षक नगर को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि जनहानिकारक चाइनीज़ मांझे के खिलाफ इस तरह की सख़्त कार्रवाई से न केवल आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है बल्कि बाजार में गलत चीजों की बिक्री पर भी रोक लगेगी।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के कुशल निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने यह सघन चेकिंग अभियान चलाया।14 और 15 जुलाई को लगातार अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा बरामद किया गया और 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था ।
व्यापार मंडल ने भरोसा जताया कि इस तरह के अभियानों से आगे भी अवैध और खतरनाक वस्तुओं के कारोबार पर लगाम लगेगी और जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post