संवाददाता अजय सिंह
शाहजहांपुर प्रभारी चिकित्साधिकारी दो दर्जन क्लीनिकों पर मारा छापा, मचा हड़कंप छापामारी के दौरान कई क्लीनिक संचालक शटर गिराकर भागे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने नोटिस देकर 3 दिन में प्रपत्र दिखाने को कहा कई क्लीनिक संचालक मात्र इंटरमीडिएट पास
कलान क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अवैध क्लीनिकों पर सोमवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कलान डॉ दिनेश सिंह छापा मारा।जिससे क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। छापामारी के दौरान कई क्लीनिक संचालक शटर गिरकर भाग गए।उन्होंने क्लीनिक संचालकों से रजिस्ट्रेशन और डिग्री के प्रमाण पत्र दिखाने को कहा लेकिन कई संचालक प्रपत्र व रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा सके।उन्होंने क्लीनिक संचालकों को नोटिस देकर तीन दिन में रजिस्ट्रेशन व डिग्री प्रपत्र दिखाने को कहा है।प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि कई संचालक तो मात्र इंटरमीडिएट ही पास हैं और क्लीनिक चला रहे हैं।एमओआईसी डॉ दिनेश सिंह ने बताया कि यदि तीन दिन में क्लीनिक संचालक प्रपत्र नहीं दिखाते हैं तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Post a Comment