संवाददाता अजय सिंह
शाहजहांपुर। थाना पुवायां क्षेत्र में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने की कोशिश कर रहे एक युवक को पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए देर रात धर दबोचा। आरोपी शादी की नीयत से लड़की को ले जाने की फिराक में था। पुलिस ने उसे नाहिल रोड से गिरफ्तार कर मुकदमे में चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में, एएसपी ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण में, अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस को 15 जुलाई की रात मुखबिर से सूचना मिली कि फारुख खान पुत्र लाल खान, निवासी ररुआ थाना बंडा, इस समय नाहिल रोड पर ग्राम महुरैना की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम फारुख खान बताया, जो मुकदमा संख्या 501/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस थाना पुवायां में वांछित चल रहा था। आरोपी को जुर्म और गिरफ्तारी के कारण से अवगत कराते हुए 15 जुलाई की रात 11:33 बजे हिरासत में ले लिया गया। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस की इस तत्परता की क्षेत्र में सराहना हो रही है। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि नाबालिगों से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।
Post a Comment