मामूली विवाद में अनुसूचित जाति के युवक को मारा छुरा गंभीर रूप से घायल





आजमगढ़ देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बैरीडीह गांव में अल्पसंख्यको ने बुधवार की रात मामूली विवाद में अनुसूचित जाति के युवक को मारा छुरा गंभीर रूप से घायल युवक को सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय लालगंज पहुंचाया गया जहां डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेन्टर के लिए किया रेफर, प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार रात लगभग 9,30 मिनट पर युवक प्रदीप कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र रामजीत निवासी बैरीडीह थाना देवगांव जिला आजमगढ अपने गांव के ही सत्यदेव की किराना की दुकान पर बच्चों के लिए बिस्किट नमकीन लेने गया था। जहां पहले से ही मौजूद बैरीडीह निवासी आजम पुत्र रुस्तम एवं इमलाक पुत्र इरशाद आपस में लड़ रहे थे  युवक प्रदीप ने बीच बचाव कर झगड़ा छुड़ा दिया जिससे गुस्सा होकर आजम, इमलाक ने प्रदीप को खींचकर दुकान पर ही बुरी तरह मारा पीटा और छुरा से कई वार किया। जिससे युवक लहूलुहान हो गया घटना की सूचना पर परिजनों ने घायल को संयुक्त सौ शैय्या चिकित्सालय लालगंज भेजवाया जहां डॉक्टरों ने घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज थाना कोतवाली देवगांव ,थाना बरदह, थाना मेहनाजपुर कई थाने की फोर्स आरोपियों की तलाश में बैरीडीह निवासी इमलाक,आजम के घर पहुंच कर दबिश दी किंतु आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घायल युवक की पत्नी चांदनी ने आरोपियों के विरुद्ध देवगांव थाने में तहरीर दी है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है घायल का इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर चल रहा है  जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है 

Post a Comment

Previous Post Next Post