संवाददाता अजय सिंह
शाहजहांपुर में इस वक्त सड़कों पर कुछ लड़कियों का गैंग आने जाने वाले वाहनों को रोककर उनसे वसूली कर रहा है। यह लड़कियां ज्यादातर हाइवे पर वसूली करती हैं। इनके पास एक कागज होता है, ये अपनी गरीबी का हवाला देकर रुपए मांगती हैं। कई बार इन लड़कियों की शिकायत राहगीरों द्वारा की गई लेकिन हैरानी की बात हैं कि पुलिस के पहुंचने से पहले ये वहां से गायब हो लेती हैं।
अब सवाल यह है कि आखिर शाहजहांपुर का खुफिया तंत्र क्या कर रहा है?, बाहर किसी अन्य राज्य की लड़ियों यहां आकर वसूली कर रही हैं और उन्हें खबर तक नहीं है। पुलिस आखिर हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी है?
Post a Comment