शौर्य यात्रा केंद्रित प्रमुख कि उपस्थिति में 23 मई को सुबह 9:00 से प्रादेशिक प्रभारीगण रहेंगे मौजूद



संवाददाता ए के सिंह 

जौनपुर भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम से ऑपरेशन सिन्दूर की अभूतपूर्व सफलता के उपलक्ष्य में एवम शहीद वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के संस्थापक एवं केंद्रीय प्रमुख माननीय अनिल दूबे आजाद द जी की विशेष उपस्थिति एवं  परम सहयोगी ए के सिंह के नेतृत्व में शौर्य यात्रा एवं श्रद्धांजलि सभा कृषि भवन पॉलिटेक्निक चौराहा से शहीद स्तंभ कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर तक की जाएगी। उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रादेशिक प्रभारी क्रांतिकारी तरुण शुक्ला श्रीधर तिवारी एवं क्रांतिकारी नौशाद खान क्रांतिकारी एडवो एस पी शर्मा पूर्वांचल अध्यक्ष क्रांतिकारी अमित पांडेय जिला प्रभारी प्रकाश शर्मा जिलाध्यक्ष चंद्रजीत यादव की देखरेख में मंडल एवं जिला कमेटियों तहसील कमेटियों के सभी क्रांतिकारी उपस्थित रहेंगे दिनांक 23 मई 2025 शुक्रवार दिन में 9:00 बजे।क्रांतिकारी पत्रकार परिषद व अन्य सभी जन सामान्य से निवेदन है वीर सपूतों  के सम्मान में शौर्य यात्रा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें विनम्र निवेदन है।निवेदक क्रांतिकारी पत्रकार परिषद जौनपुर।

Post a Comment

Previous Post Next Post