संवाददाता ए के सिंह
मछलीशहर जौनपुर सड़क पर चकमुबारक गांव के पास सड़क दुघर्टना में ट्रक से टक्कर होने पर दो बाइक सवार लोगों की मौत शुक्रवार की सुबह हो गई।बाइक सवार सुनील सिंह पुत्र ठाकुर प्रसाद सिंह ग्राम मेदपुर ( भिटहां) मीरगंज (50 वर्ष लगभग) तथा प्रदीप सिंह पुत्र लालता प्रसाद सिंह ग्राम दाउदपुर कोटियां (50 वर्ष लगभग) शादी समारोह से लौट रहे थे। दोनों की मौत हो गई है।शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर पर लाया गया है। समाचार मिलते ही स्वजन तथा आस पास के कई गांवों के लोग बड़ी संख्या में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर पर पहुंच गये हैं। पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल है।
सुनील सिंह सर्वोदय विद्यापीठ इंटरमीडिएट कालेज में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (एल टी ग्रेड) पद पर तैनात थे।उनकी एक बेटी और एक बेटा है।
Post a Comment