196 दवाओं के सैंपल ‘नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी’ के मिले



संवाददाता नीतीश कुमार 

दिल्ली क्वालिटी में फेल हुए 196 दवाओं  के सैंपल पेरासिटामोल समेत शुगर, बीपी की दवाई भी शामिल.

1. सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की जांच में अप्रैल महीने में 196 दवाओं के सैंपल ‘नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी’ के मिले।

2. इसमें 60 दवाओं के सैंपल सेंट्रल लैब और 136 स्टेट लैब में मिले।

3. नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी’ (NSQ) का मतलब होता है कि दवा का सैंपल एक या दो पैरामीटर पर फेल हुआ हो।

4. जांच में फेल हुए ये सैंपल किसी पर्टिकुलर बैच की दवा उत्पादों को लेकर हैं।

ये बाजार में उपलब्ध अन्य दवा उत्पादों पर किसी भी चिंता का विषय नहीं है।।।।

Post a Comment

Previous Post Next Post