बांद्रा में हुई खुनी जंग में एक की हत्या, दो लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस


संवाददाता,,, नूर खान 

मुंबई में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अपराधी बिना किसी डर के अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं यहां बांद्रा इलाके के दरगाह गली में दिनदहाड़े घर में घुसकर धारदार हथियार से एक ४६ वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई

 इस हमले में उसकी भाभी शिरीन और भतीजे अफजल भी घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए भाभा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सायन अस्पताल रेफर कर दिया गया। शिरीन की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं अफजल का दाहिना हाथ बुरी तरह से जख्मी हुआ है घटना गुरुवार देर शाम की है

बांद्रा पुलिस के मुताबिक, दरगाह की ज़मीन के मालिकाना हक को लेकर शाकिर अली शेख (४६) की निर्मम हत्या कर दी गई। गुरुवार की शाम चार लोगों ने मिलकर उन पर धारदार हथियार से हमला किया। गंभीर रूप से घायल शाकिर की मौके पर ही मौत हो गई

इस जघन्य वारदात के बाद पुलिस ने इमरान नासिर पठान, उस्मान अली जाकिर अली शेख, जाकिर अली शेख और फातिमा उर्फ कायनात इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया। बांद्रा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

वहीं, मृतक शाकिर की बहन फिरोजा ने आरोप लगाया है कि इस हमले के पीछे असली मास्टरमाइंड ड्रग तस्कर सलमान मलिक और उसकी पत्नी सोनी मलिक हैं। जो पठान दंपति को नशीले पदार्थ मुहैया कराते थे। उन्होंने दावा किया कि हमलावरों ने शाकिर के पेट में तलवार घुसाकर उसकी आंत बाहर निकाल ली। इतना ही नहीं क्रिकेट के बल्ले से उसके सिर पर गंभीर वार किया गया जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post