संवाददाता,,,सगीर अंसारी
मुंबई: चेम्बूर क्षेत्र में बुधवार को बिल्डर पर हुई फायरिंग के मामले में जून 6 की टीम में मुख्य शूटर को धारावी से गिरफ्तार किया है जब के इस मामले के मास्टरमाइंड को मुंबई क्राइम ब्रांच ने मीरा रोड पूर्व से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है
बुधवार की रात हुई गोली बारी में नवी मुंबई के बेलापुर स्थित पारसिक हिल्स निवासी बिल्डर सदरुद्दीन खान (५०) घायल हो गए थे। जिन्हें नजदीक के जैन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था फायरिंग की इस घटना जहां एक और शहर में सनसनी फैला दी थी वही पुलिस विभाग कार्यशैली पर भी उंगली उठने लगी थी
चेंबूर पुलिस स्टेशन में दर्ज सी.आर. संख्या 172/25 के तहत बीएनएस की धारा 109 और 3(5) के साथ आर्म्स एक्ट की धारा 3 और 25 के तहत दर्ज कर आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए चेंबूर पुलिस के साथ-साथ परिमंडल-6 डीसीपी स्क्वाड टीम व मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमों ने अपनी जान शुरू कर दी और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज व खबरों की मदद से मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने फायरिंग मामले के मुख्य आरोपी फिरोज बदरुद्दीन खान (उम्र 54), जो सांताक्रूज का निवासी हैं, को मीरा रोड (पूर्व) के नया नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है
वही इस फायरिंग मामले में मुख्य शूटर अफसर खान(20) को जोन 6 की टीमों ने धारावी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे आगे की जांच जारी है
Post a Comment