संवाददाता प्रभाकर यादव
अयोध्या थाना हैदरगंज क्षेत्र अंतर्गत तहसील बीकापुर के ग्राम सभा रखौना में श्री विजय श्याम विश्वकर्मा की चाकू से रेतकर निर्मम हत्या किए जाने की घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस जघन्य हत्याकांड की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी और विश्वकर्मा समाज के कई वरिष्ठ नेता गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान नेताओं ने शासन-प्रशासन से मांग की कि इस हत्या में सम्मिलित सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। नेताओं ने कहा कि यह घटना किसी एक व्यक्ति द्वारा की गई प्रतीत नहीं होती, बल्कि इसमें कई लोगों की संलिप्तता की आशंका है, इसलिए मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कराई जाए तथा सभी दोषियों को गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
नेताओं ने सरकार से यह भी मांग की कि मृतक के परिजनों को आर्थिक संबल देने के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय के साथ-साथ राहत भी मिल सके। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। सपा के निवर्तमान प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि पीड़ित परिवार से मिलने वालों में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. गोविन्द विश्वकर्मा, समाजवादी पार्टी के नेता एवं विश्वकर्मा ब्रिगेड अयोध्या के जिला अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा, विश्वकर्मा ब्रिगेड अयोध्या के जिला प्रभारी पवन विश्वकर्मा, समाजवादी पार्टी के वर्तमान/पूर्व जिला सचिव प्रीतम विश्वकर्मा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला मीडिया प्रभारी रवि विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा, विश्वकर्मा ब्रिगेड अयोध्या के जिला सचिव अशोक विश्वकर्मा, समाज के नेता पंकज विश्वकर्मा, समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला सचिव अनिल विश्वकर्मा, अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के महानगर अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र विश्वकर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी और विश्वकर्मा समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
Post a Comment