उत्तर प्रदेश आजमगढ़
मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर का निरीक्षण 5/8/24 को सुबह 10,20 मिनट पर किया गया रविशंकर राय आकस्मिक अवकाश पर थे परन्तु आनलाइन नहीं थी दिनेश कुमार तीन दिन के आकस्मिक अवकाश पर थे परन्तु आनलाइन नहीं थी अजीत कुमार, कमलेश फार्मासिस्ट, विकास कुमार लिपिक अनुपस्थित थे अजीज अहमद शनिवार को आकस्मिक अवकाश पर थे एवं निरीक्षण के समय अनुपस्थित थे आकस्मिक कक्ष में पाया गया कि इमरजेंसी ट्राली सुसज्जित नहीं है औषधि भंडार निरीक्षण में पाया गया इंस्पायरी रजिस्टर डेड स्टाक बूक उपलब्ध नहीं थी चिकित्सालय परिसर में शौचालय में गंदगी व्याप्त थी जिसपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने घोर नाराजगी व्यक्त की और कमियो को ठीक कराकर एक सप्ताह के अंदर अवगत करने का दिया निर्देश
Post a Comment