संवाददाता, अब्दुर्रहीम शेख़
लखनऊ राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल की एक अहम मीटिंग पार्टी के केन्द्रीय कार्यलय लखनऊ में हुई किसकी अध्यक्षता माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी साहब ने किया और संगठन की समीक्षा किया।
मीटिंग में तय हुआ कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों को अब जनता के बीच जाकर आंदोलन शुरू करना होगा क्योंकि यही ओलमा कौंसिल की असल पहचान है। ये भी तय हुआ कि ज़िला पंचायत चुनाव की तैयारी में सभी लोग अभी से मजबूती से लग जाएं साथ ही आर्टिकल 341 पर 10 अगस्त को सभी ज़िला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया जाय तथा लोगों में इस मुद्दे पर जागरूकता लायी जाए। पार्टी के पदाधिकारियों का जल्द प्रदेश का दौरा शुरू होगा। इस मौके पर प्रदेश और कई जिलों के संगठन में भी बदलाव हुआ। कानपुर ज़िला अध्यक्ष इमरान अहमद को प्रदेश उपाध्यक्ष, मौलाना मुबारक नदवी को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, इरशाद तूफानी को जिलाध्यक्ष अलीगढ़, मो0 वारिस अली को कानपुर जिलाध्यक्ष, अमीरुद्दीन को कुशीनगर ज़िला प्रभारी, व श्रीमती फराह खान को महिला विंग का ज़िला अध्यक्ष बरेली, श्रीमती नसीम जहां को लखनऊ ज़िला अध्यक्ष (महिला विंग) बनाया गया।
Post a Comment