संवाददाता, अब्दुर्रहीम शेख़।
लालगंज, आजमगढ़
प्रहारी मुम्बई न्यूज़ ने लालगंज बाज़ार में चल रहे अवैध हॉस्पिटल के खिलाफ़ विगत वर्ष से कई बार सामाचार चलाए और समय समय पर शासन और प्रशासन को किसी अनहोनी होने की आशंका से आगाह किया लेकिन विभाग ने उसको गंभीरता से नहीं लिया, किसकी परिणति विगत दिनों एक प्रसूता की मौत,,,,
आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार के निर्देश पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलेन्द्र कुमार ने लालगंज बाज़ार के दस हॉस्पिटलों का निरीक्षण किया और तीन दिन के अंदर संबन्धित दस्तावेजों के साथ अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने का समय दिया ऐसा न करने वाले हॉस्पिटलों के खिलाफ़ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। जिस हॉस्पिटलों की चांज की गई उनमें
विश्वकर्मा हॉस्पिटल पल्हना रोड मसीरपूर, आर्य हॉस्पिटल, आराध्य चाइल्ड केयर, शिव हॉस्पिटल, चंद्रावती मेमोरियल मेडिकल स्टोर, किलकारी क्लिनिक, विद्या चाइल्ड केयर, सुमित चिकित्सालय, गीता चाइल्ड केयर हैं इस प्रकार नवागत सी एम ओ डॉक्टर अशोक कुमार के एक्शन से लालगंज के फर्जी हॉस्पिटल मालिकों में बेहद बेचैनी देखने को मिली।
Hi
ReplyDeletePost a Comment