कुनाल कश्यप पारिवारिक विवाद के कारण गंगा के छलांग लगाने जा रहा था




संवाददाता ए के सिंह

कानपुर अपराध व अपराधियों को धरासाई करने के अलावा भी पुलिस के और भी कई जीवन रक्षक कार्य हैं ऐसा एक नज़ारा नए गंगा पुल पर देखने को मिला PVR 4755 की सूचना पर छावनी थानाध्यक्ष कमलेश राय के दिशा निर्देश पर पुलिस फोर्स गंगा पुल पहुंची जहां छावनी निवासी 24 वर्षीय कुनाल कश्यप पारिवारिक विवाद के कारण गंगा के छलांग लगाने जा रहा था मौके पर बहादुरी का परिचय देते हुए कांस्टेबल शिव श्याम यादव ने रेलिंग पर चढ़े कुनाल को बचा लिया छावनी थानाध्यक्ष कमलेश राय ने कुनाल के परिवार जनों को छावनी थाना बुलाया विधिक कार्यवाही की जा रही है नौजवान कुनाल की जीवन रक्षा के लिए छावनी थानाध्यक्ष कमलेश राय की प्रशंसा हर कोई कर रहा है।

2 Comments

  1. समाचार कुछ रहता है लिखने वाला कुछ छपता है मेरी समझ में नहीं आता है कि यह समाचार कैसे लिखता है इसका क्या रीजन है

    ReplyDelete
  2. लगता है यह एप ही खराब है इसलिए जो हम लिखते हैं वह दूसरा कुछ लिखता है

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post