मुख्य चिकित्सा अधिकारी लगातार कर रहे हैं सीएससी का भ्रमण


उत्तर प्रदेश आजमगढ़
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 5/8/24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवइत निरीक्षण किया गया प्रसव कक्ष निरीक्षण में पाया गया डिलेवरी टेबल नहीं है एग्जामिनेशन टेबल पर डिलेवरी कराईं जाती है जिसपर फार्मासिस्ट को निर्देशित किया कि cmsd store से डिलेवरी टेबल प्राप्त कर लाना सुनिश्चित करें औषधि भंडार के निरीक्षण में पाया गया कि स्टाक बूक पर बैच नं एवं इंस्पायरी  डेट अंकित नहीं है इसपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर को निर्देश दिए कि कमियां ठीक करना सुनिश्चित करें

Post a Comment

Previous Post Next Post