संवाददाता जावेद शेख
मुंबई : कोलाबा विधानसभा आज शाम 5 बजे जो दीप अमावस्या के अवसर पर कार्यकर्ताओं की बैठक एवं बूथ पदाधिकारियों एवं महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष श्री ऐडवोकेट राहुल नार्वेकर एवं श्री मारुति लोटले एवं श्री नितिन गावड़े, श्री संपत शेट्टी, श्री कमलाकर दलवी, श्री जनक संघवी , श्री हेमन्त मेहर , श्री जवाहर दवे , श्री रशीद कपाड़िया , श्रीमती सविता ताई मिथबावकर मैडम, श्री जावेद शेख , श्री बुधलाल शाह और सुभाष कालुगड़े , श्री योगेश प्रभु ,ओवेस साबले , मनोज सेन ने बड़े ही उत्साह के साथ संबोधित किया और मार्गदर्शन किया । भाजपा वार्ड नंबर 224 के पदाधिकारी और कार्यकर्ता और वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, व्यापारियों और अन्य समाजों और अधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी उपस्थिति दिखाकर उत्कृष्ट प्रतिक्रिया दी
Post a Comment