युवा फाउंडेशन वाराणसी रात्रि मे भ्रमण पर निकलता है और जो ठंढ से परेशान हाल असहाय देखते हैं यह युवा संगठन अपनी क्षमता के मुताविक जरूर मदद करता है ऐसे बहादुर और लोकसेवी प्रवित्ति के संगठन को आम जन का भी सहयोग मिलना चाहिए।
कयी रात मे यह युवा फाउंडेशन के नौजवान जरूरत मंदो को सेवा भावना से मदद पहुंचाने के कार्य में लगे है।
इन युवाओ का उद्देश्य सही तौर पर असहायो तक मदद पहुंचाना है
इन सबके प्रयासो कि सराहना के साथ आम आदमी को प्रेरणा लेकर गरीबों कि मदद मे आगे आना चाहिए।
युवा
फाउंडेशन
के
आशिष मोर्य पिंटू शर्मा सलीम जावेद और सीमा चौधरी मुख्य रूप से अपने मिशन मे लगे हैं।
मिडिया रिपोर्ट न्यूज ब्यूरों
ए के सिंह वाराणसी यूपी
Post a Comment