हजरतगंज से कैसरबाग तक इमारत के रंग खिड़की दरवाजे बोर्ड एक जैसे होंगे

लखनऊ.
आने वाले दिनों में हजरतगंज, लालबाग, अशोक मार्ग शाहनजफर रोड, नाजा मार्केट कैसरबाग से लेकर इमामबाड़े तक सभी इमारतें एक रंग में होगी.

इनके रंग बिल्डिंग में लगे बोर्ड सामने की खिड़की दरवाजे के साइज एलडीए तय करेगा...

एलडीए बोर्ड की बैठक में कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब की अध्यक्षता में दी मंजूरी...

इलाके के लिए जो साइज व रंग निर्धारित होगा बिल्डिंग मलिक को उसी रंग के अनुसार काम करवाएगा।



मीडिया रिपोर्ट न्यूज एजेंसी से साभार ब्यूरो ए के सिंह 

Post a Comment

Previous Post Next Post