गुवाहाटी में असम प्रदेश अध्यक्ष मौलाना ओबैदुर्रहमन कासमी के नेतृत्व में Rashtriya Ulama Council संगठन की समीक्षा बैठक की जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे, साथ इस अवसर पे कांग्रेस, AGP व अन्य दलों को छोड़ कर बड़ी तादाद में लोगों ने RUC की सदस्यता ली। रिटायर्ड SP कांता कुमार सिंगा साहब ने भी RUC की सदस्यता ली और उन्हें पार्टी का प्रदेश महासचिव बनाया गया।साथ गुवाहाटी हाई कोर्ट के अधिवक्ता सुरजीत सरकार ने RUC की सदस्यता ली और उन्हे प्रदेश सचिव बनाया गया।
इस मौके पर पार्टी नेताओं ने असम के मौजूदा हालात पर प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया और भाजपा सरकार के कुशासन और असम के मुसलमानों के विरुद्ध प्रयोजित हेट कैंपेन की भर्त्सना की गई और समाज के शोषित व वंचित तबके के अधिकारों के लिए संघर्ष का आव्हान किया गया।
Post a Comment