जामिया कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन
जामिया अरबिया जीनतुल-कुरान मीर विहार मुबारकपुर दिल्ली ने अपने यहां पढ़ने वाले अपने छात्रों को कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना बनाई है। इसके तहत बच्चों को कंप्यूटर कौशल प्रदान करने के लिए जामिया कंप्यूटर सेन्टर का आज भव्य उद्घाटन किया गया। जामिया में जमीयत ओपन स्कूल सेन्टर पहले ही स्थापित किया जा चुका है, जहाँ दसवीं और बारहवीं कक्षा तक शिक्षा के साथ हिफ्ज कुरान कराया जाता है। इस संस्था की एक विशेषता यह है कि इसके संस्थापक कारी अब्दुस्समी ने फिदाए मिल्लत मंजिल के नाम से मशहूर एक खूबसूरत इमारत में इंडियन इस्लामिक अकैडमी नामक एक सेन्टर की स्थापना की। आज, शिक्षा के क्षेत्र में एक और कदम जामिया कंप्यूटर सेंटर के रूप में उठाया गया, जिसका उद्घाटन पूर्व सांसद श्री साबिर अली, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री ज़ाकिर खान, प्रतिनिधि, आले मुहम्मद इकबाल, जी दिल्ली उप महापौर एम. सी। डी। और इसका क्षेत्र के पार्षद श्री दीपक गुप्ता जी ने किया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा विशिष्ट अतिथि श्री सरफराज अहमद,अध्यक्ष बुन्यादी विकास समाज सेवी संस्थान, लक्ष्मी नगर सुश्री नबीला अहमद जी। मौलाना जियाउल्लाह कासमी साहब कनवीनर जमीयत उलेमा हिन्द मौलाना कारी आरिफ कासमी अध्यक्ष ऑल इंडिया इमाम फाउंडेशन श्री डॉ. अख्तर साहब सीलम पुर दिल्ली श्री हारून साहब जामा मस्जिद पुरानी दिल्ली श्री जाकिर साहब सलाहकार फातिमा अकादमी पुरानी दिल्ली खिदमते खल्क मुस्लिम एकता कमेटी महासचिव हाफिज इकराम साहब मुफ्ती सोहेल अहमद कासमी साहब रोहणी दिल्ली कारी नियाज अहमद नाजिम मदसा मंडावली सुरजीत पवारजी पूर्व पार्षद किराड़ी प्रधान यामीन साहिब इंदर एन्क्लेव दिल्ली प्रधान अरशद साहिब मेहदी हसन मंसूरी साहब मौलाना आरिफ साहब हरी एन्क्लेव कारी मुकीम साहब इमाम परवेश नगर मौलाना कासिम साहब इमाम भाग्य विहार मौलाना रहमतुल्लाह सिद्दीकी साहब कमर आलम साहब निदेशक ज़मान एजुकेशनल एकेडमी बुवाना कारी इरशाद रहमानी साहब मौलाना मुबशिर रशीदी साहब हाफ़िज़ इरशाद साहब शहजाद आलम साहब मीर विहार भाई करीमुद्दीन अध्यक्ष मस्जिद नूर मोहम्मदी भाई सलमान भाई मोसम भाई मेहरुद्दीन (महकी) साहब भाई नूर मुहम्मद साहब भाई इकबाल अहमद मुमताज अहमद नाजिम जामिया किफायतुल उलूम भाई यूसुफ उत्तम नगर दिल्ली। अंत में जामिया के शिक्षक मौलाना राशिद नदवी, हाफिज अब्दुल्ला, हाफिज फरहान, मास्टर कुर्बान, मास्टर आदिल ने संयुक्त रूप से सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
Post a Comment