जिले के सभी परिषदीय बोर्ड व मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होगा आदेश




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने बताया कि जनपद के बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई, उत्तर प्रदेश बोर्ड, मान्यता प्राप्त मदरसा तथा सहायता प्राप्त विद्यालयों का सामान्य संचालन समय प्रात: 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है। हालांकि, जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में अत्यधिक ठंड एवं घने कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षण कार्य हेतु विद्यालयों के खुलने एवं बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है। संशोधित आदेश के अनुसार अब जनपद के सभी परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई, उत्तर प्रदेश बोर्ड, मान्यता प्राप्त मदरसा एवं सहायता प्राप्त विद्यालय प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों, प्रधानाचार्यों एवं विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post