मुंबई: हर साल की तरह इस साल भी जुलूस हुसैनिया निकाला जाएगा। कांग्रेस के मुंबादेवी विधासभा के विधायक श्री अमीन पटेल

मुंबई: हर साल की तरह इस साल भी जुलूस हुसैनिया निकाला जाएगा। कांग्रेस के मुंबादेवी विधासभा के विधायक श्री अमीन पटेल जी ने देखा की रोड पर जगह जगह खड्डा हो गया है। रोड की जर्जर हालत को देखते हुए श्री अमीन पटेल जी फौरन आए एक्शन मे श्री अमीन पटेल जी के मार्ग दर्शन मे पूर्व नगर सेविका आफरीन शेख, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमर लकड़ावाला,पूर्व प्रभाग समिति चेयरमैन निकम जी, मुस्तफा पंंढोरवाला ने एसवीपी रोड लाईम स्पेस होटल से 4 नल डोंगरी तक रोड का काम बीएमसी द्वारा कराया ताकि जुलूस हुसैनिया में आने वाले अकीदतमंदो को कोई दिक्कत न हो इस विषय पर जब अमीन पटेल जी व पूर्व नगरसेविका,कार्यकर्ता आदि से बात की गई तो उन लोगो का कहना है कि हमारा काम ही हमारी पहचान है ।संवाददाता जावेद शेख।

Post a Comment

Previous Post Next Post