थाना शाहगंज क्षेत्र के प्रकाश नगर में अर्धरात्रि एक युवक ने अपनी पत्नी का गला दबाकर की हत्या ।


संवाददाता कश्मीरा राज 
प्रहारी मुंबई न्यूज़
प्रवीन नामक युवक और उसकी पत्नी नैना मैं आए दिन हुआ करता था झगड़ा ।
दोनों ने लव मैरिज को अरेंज मैरिज कर किया था विवाह ।
8 माह पहले हुई थी शादी ।
क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक जब से शादी हुई है उसके कुछ दिन बाद से ही दोनों में आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर हुआ करता था झगड़ा ।
प्रकाश नगर क्षेत्र में एक मकान में दोनों साथ रहा करते थे 2 माह पहले लड़के के माता-पिता लड़के के पास से अलग कही किराए पर रहने लगे थे ।
हत्यारोपी प्रवीन ने हत्या की वारदात को अंजाम देकर अर्धरात्रि 3:00 बजे थाने में आकर किया समर्पण ।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
पुलिस हत्यारोपी प्रवीन से हत्या के पीछे के कारण जानने का कर रही है प्रयास ।
हत्यारोपी प्रवीन जूते का कार्य करता है ।
दोनों की उम्र लगभग 22 से 24 साल की लगभग है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post