विक्रोली में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर खड़े बीएमसी डंपर से टकराकर बाइक सवार की मौत


संवाददाता,,, फवाज़ शेख

मुंबई: विक्रोली में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर शनिवार सुबह एक बाइक सवार की दुपहिया वाहन खड़े बीएमसी डंपर से टकरा जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार प्रणय सोमोशिवाय (34) की रावडी अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई

घटना के प्रत्यक्षदर्शी कांस्टेबल चंद्रकांत बड़े ने कहा कि वह ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर रात्रि गश्ती ड्यूटी पर थे तभी एक सफाई डंपर अपने एक टायर की मरम्मत के लिए सड़क के किनारे रुका। उन्होंने कहा कि चूंकि डंपर में कोई पार्किंग लाइट नहीं थी इसलिए तेज रफ्तार दोपहिया वाहन सवार  उसे देख नहीं सका और उससे टकरा गया। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया 

विक्रोली पुलिस ने डंपर चालक अब्दुल करीम शेख के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है

Post a Comment

Previous Post Next Post