बरहदपुुर अंडर पास की समस्या को लेकर ग्राम वासियो से मिली वरिष्ठ भाजपा नेता सीता रायबरहदपुुर मुहम्मदाबाद गोहना मऊ


संवाददाता प्रहारी मुम्बई न्यूज से अमित तिवारी की खास रिपोर्ट
रेलखंड समपार संख्या 15 से और 14c के मध्य बरहदपुर ग्राम सभा में अंडर पास के लिए चल रहे धरना
 प्रदर्शन का कल 56 वां दिवस था। पिछले 22 मई से अपने अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना धरना लगातार चल रहा है जिसमें ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर दिन रात धरने पर बैठे हैं लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला है ।कल भाजपा की वरिष्ठ नेता डॉक्टर सीता राय को भी जब इस धरने के बारे में पता चला तो वह तुरंत धरना स्थल पर पहुची और ग्रामीणों ने बताया कि यह अंडरपास की मांग 1992 से चली आ रही है ऐसे कई नेता आये और सिर्फ आश्वासन ही दिया । ग्रामीणों ने यह भी बताया कि डेढ़ साल पहले कड़ाके की ठंड में भी 17 दिनों तक या धरना चला था जिसमें वर्तमान ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा के कहने पर और उनके आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया गया था लेकिन फिर भी कुछ ना हो सका हार मान कर इस बार फिर ग्रामीणों को धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
भाजपा नेत्री सीता राय ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और उनको को इस बात का आश्वासन दिया की हम जहां तक हो सकेगा आपका सहयोग करने के लिए तैयार हैं आपकी बात को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक लेकर जाएंगे ताकि आपकी समस्या का समाधान हो सके उन्होंने आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ी तो हम आपके कंधे से कंधा मिलाकर इस धरने में भी सम्मिलित रहेगे।
ग्रामीणों ने इस धरना से संबंधित पत्रक भी सौंपे इस अवसर पर वर्तमान ग्राम प्रधान श्री कन्हैया सिंह जी राष्ट्रीय मानस प्रवक्ता पंडित हरिओम शरण जी , किसान मोर्चा के जिला मंत्री गुड्डू पटेल जी सुनील चौबे जी अमित सिंह राम सिंह श्री राजभान सिंह संग्राम सिंह धनमान सिंह श्यामसुंदर चौबे आदि समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post