थाना परिसर मे प्रेमी युगल ने रचाई शादीमुबारकपुर आजमगढ़


      संवाददाता प्रहारी मुम्बई न्यूज से अमित तिवारी की खास रिपोर्ट
स्थानीय थाना परिसर के समीप रवीदास मंदिर में प्रेमी युगल की गांव वासियों सहित सम्भ्रान्तो की मौजूदगी में लड़की और लड़के के पिता ने वर वधु को आशीर्वाद देकर है ईश्वर कै साक्षी मानकर विवाह संपन्न कराया।
 खबर है कि योगेश कुमार पुत्र अमर जीत राव निवासी ओझौली थाना मुबारकपुर का शर्मिला पुत्री कुबेर जी थाना रानीपुर का प्रेम प्रसंग लगभग 10 वर्षों से मोबाइल,फेसबुक के द्वारा प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर योगेश द्वारा बार-बार
 शादी करने का झांसा देता रहा और शादी से इनकार करता रहा। जिसको लेकर लड़की की माता मुरारी देवी ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार से न्याय की गुहार लगाई जिसको लेकर स्थानीय पुलिस ने तत्परता के साथ अपने कार्रवाई में जुट गई और कुछ ही घंटों बाद शुक्रवार को लड़कें एवं उसे के पिता को थाने लाई देखते ही देखते थाने मे काफी संख्या मे गांव के संभ्रांतों कि भीड़ जुट गई और कई घंटे मान मनोबल के बाद पंचायत हुई जिस पर दोनों पक्षों ने शादी के लिए तैयार हुए और थाने के समीप रविदास मंदिर परिसर के समक्ष दोनों को वरमाला एवं सिंदूरदान कराया गया जिसके साक्षी मुन्ना प्रजापति, कुबेर जी, आर के मोहन राजभर, एवं लड़के और लड़की के पिता शादी के लोग साक्षी बने जिसकी चर्चा जोरों पर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post