सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव में स्थगन आदेश के बाद भी पैमाईश करने पहुंचे राजस्व निरीक्षक जयराम प्रजापति टीम के साथ

               मोहम्मद यासिर सरायमीर रिपोर्टर
निजामाबाद तहसील के बस्ती गांव में गाटा संख्या 893, 894 आज़म बनाम शकील आदि में मुकदमा विचाराधीन है।  बृहस्पतिवार को राजस्व निरीक्षक सरायमीर जयराम प्रजापति एक भूमि की पैमाईश करने पहुंचे। सह खाता मुन्नी को पैमाईश की जानकारी हुई तो वह अपने अधिवक्ता मोहम्मद आज़म को सूचना दी। अधिवक्ता मोहम्मद आज़म ने मौके पर पहुंचकर स्थगन आदेश का दस्तावेज राजस्व निरीक्षक जयराम प्रजापति को दी। इस सम्बन्ध में सह खाता मुन्नी के अधिवक्ता मोहम्मद आज़म ने पत्रकारों से बताया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post