पीएम मोदी दे रहें आवास , सीएम योगी के अधिकारी तोड़ रहे गरीबो के झोपड़ी नुमा निवास
घर की कीमत जाननी हो तो किसी गरीब से पूछो क्योंकि गरीब ही बता सकता है कि कैसे एक - एक रु जोड़कर वह अपने आशियाने को बनाता है आशियाने से मतलब यह नहीं है कि उसमें AC होगा या मार्बल के फर्श होंगे गरीब के आशियाने से मतलब है की उसमे सर छुपाने की जगह जिससे वह धूप से अपने बच्चो को बचा सके, बारिश के पानी से बच्चों की हिफाजत हो सके लेकिन अगर हम यह कहे कि मोदी सरकार गरीबों को आवास दे रही है और योगी सरकार के अधिकारी गरीबों के सर से उनके घर बुलडोजर से छीन रहे हैं तो यह गलत नहीं होगा मामला आगरा के किरावली तहसील अंतर्गत नगला सवंता में एसडीएम ने जा कर ग्रमीणों के दर्जनों घरों को योगी के बुलडोजर से नेस्तनाबूद कर दिया
Post a Comment