हत्या करने के बाद फरार होने की कोशिश कर रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


संवाददाता,,,नफीस खान 

 नवी मुंबई: नेरुल के शेरवने गांव में पिछले हफ्ते मामूली विवाद पर सीमेंट ब्लॉक से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में नेरुल पुलिस ने 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है

 आरोपी अपने गृह राज्य बिहार भागने की कोशिश कर रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.आरोपी की पहचान अकबर शेख के रूप में हुई जिसने इसके व मृतक के बीच बहस के बाद मृतक रंगपुर के सिर पर सीमेंट ब्लॉक से वार किया हमले के बाद शेख वहां से भाग गया. 

श्रीरंगपुर ताड़ी पीने का आदी था और उसका शव शेरवने गांव में चंदू ताड़ी की दुकान के पास सिर पर चोट के निशान के साथ मिला। पीड़ित के छोटे भाई 26 वर्षीय बलराम राजना श्रीरंगपुर ने पुलिस को दिए अपने बयान मे कहा  कि 19 जुलाई की सुबह उसका भाई हमेशा की तरह काम के लिए घर से निकला था।

घटना की सूचना मिलने के बाद नेरुल पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के शव को वाशी अस्पताल भेजा जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।पुलिस ने उस समय अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया और  सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी की पहचान की आरोपी की तलाश के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी शेख बिहार स्थित अपने पैतृक गांव भागने की कोशिश कर रहा है।

इस गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कलंबोली सर्कल के पास शेख को ट्रैक कर उसे गिरफ्तार करने में कामयाब रही। शेख को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post