तन्त्र मंत्र के नाम पर लूट करनें वाले चार शातिर अपराधियों को किया गिरफतार

लखनऊ 
तन्त्र मंत्र के नाम पर लूट करनें वाले चार शातिर अपराधियों को किया गिरफतार
थाना विभूति खंड व डी सी पी पूर्वी क्राइम टीम ने तन्त्र मंत्र के नाम पर लूट करनें वाले चार अपराधियों को किया गिरफतार इसके पास से 
एक सोने की चैन 
दो सोने की अंगूठी
एक सोने का लाकेट
दो सोने के टापस
दो मोटरसाइकिल
चार मोबाइल फोन
दो हजार रुपए नगद बरामद किया गया
अपराधी इतिहास
इन लोगों पर विभिन्न थाना क्षेत्र में मुकदमे है पुलिस इन सभी अपराधियों का इतिहास खोजने में जुटा है
अपराधियों के नाम
1-इरशाद
2-शाहिद अहमद
3- हबीब अहमद
4- महबूब
यह सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं
पुलिस उपायुक्त पूर्वी ह्रदेश कुमार

Post a Comment

Previous Post Next Post