शराब की दुकान से हफ्ता मांगने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ मान खुद पुलिस ने किया मामला दर्ज


संवाददाता,,,शफीक खान 

मुंबई: मानखुर्द के पीएमजीपी कॉलोनी में स्थित वैशाली वाइन शॉप में हथियार लेकर 5000 रुपए का हफ्ता मांगने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध मानखुर्द पुलिस ने मामला दर्ज किया हैपुलिस के अनुसारतीनों आरोपियों में दो की शिनाख्त की जा चुकी है जबकि एक अज्ञात आरोपी के बारे में जांच शुरू है

दुकान में काम करने वाले कर्मी गणेश सीताराम गुरुकुल ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि 21 जुलाई के दिन शाम के 6:00 बजे जब वह ग्राहकों को संभाल रहे थे तभी दुकान पर एकवीरा क्षेत्र में रहने वाले इमरान उर्फ इमो व अजहर व इनका  एक अज्ञात साथी हाथ में तलवार लेकर दुकान पर आए और  दुकान के काउंटर पर तलवार को पटक ते हुए शराब की बोतल की मांग की 

साथ ही 5000 रुपए हफ्ता भी मांगा और ना देने पर जान से मारने की धमकी दी जिस पर गणेश ने इमरान को एक दारू की बोतल दी दारू की बोतल लेकर आरोपियों ने कहा कि अभी आधे घंटे में वापस आ रहे हैं 

5000 रुपए का इंतजाम करके रखना नहीं तो अंजाम बुरा होगा और यह लोग हमारे बगल की मोबाइल की दुकान में चले गए और थोड़ी देर बाद वापस आकर पैसे की मांग करने लगी जिसके बाद शिकायतकर्ता ने दुकान के प्रबंधक को फोन किया और उनके साथ मानखुर्द पुलिस स्टेशन पहुंच कर पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी आगे की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post