28 अप्रैल को बंद कमरे में मिली लाश का अयोध्या पुलिस ने किया खुलासा


संवाददाता प्रभाकर यादव

अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के थाना राम जन्म भूमि के यलो जोन में हनुमानगढ़ी परिसर स्थित 28 अप्रैल को बंद कमरे में मिली लाश का अयोध्या पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस के द्वारा विवेचना में खुलासा करते हुए बताया गया है कि हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों पर भीख मांगने वाले भिखारी शराब पीते है, मुर्गा खाते हैं, अंधे भिखारी ने दूसरे भिखारी की हत्या की थीं।बता दे कि मृतक ननकू निवासी बलरामपुर का रहने वाला था।यहां पर आकर हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों पर भीख मांगता था।दरअसल मृतक ननकू के द्वारा सूरदास को परेशान किया जाता था। 28 अप्रैल को मृतक ननकू ने सूरदास के कमरे पर मुर्गा बनाया था, इस दौरान दोनों ने शराब पीकर दोनों विवाद हुआ, विवाद के बाद सूरदास ने गला दबाकर ननकू की हत्या कर दीं थीं, कमरा बंद करके फरार हो गया था। हालांकि पुलिस ने बाबा हनुमान दास के यहां किराए पर रह रहे नेत्रहीन कानपुर निवासी भगवान सिंह उर्फ सूरदास को गिरफ्तार कर लिया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना के अनावरण के लिए टीम बनाई गई थी घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की।बता दे कि 2012-13 में जहरीली शराब पीने के कारण सूरदास की दोनों आंखें चली गईं थीं। हनुमानगढ़ी पर भीख मांग कर आरोपी जीविकापार्जन कर रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post